कनखल हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थाना कनखल पुलिस द्वारा किरायेदार एवं बाहरी व्यक्तियों/फंड ठेली रेडी लगाने वालों के विरुद्ध की गई सत्यापन की कार्रवाई
की गयी।
अभियान के दौरान 08 मकान मालिको के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
कर 08 मकान मालिको का ₹80000/-जुर्माने का चालान मा0न्यायालय प्रेषित ।
01मकान मालिक का मौके पर ही ₹5000/- रुपये का किया गया चालान ।
50 किरायेदारों,घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।