हरिद्वार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरा देश भक्ति के रंग में रंग है और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दे रहा है। उसी कड़ी में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने संतों के सानिध्य में ध्वजारोहणकर राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता की जय के जयकारे लगाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वही सरकार द्वारा संचालित मदरसों में ध्वजारोहण न किए जाने पर संतो ने दुख व्यक्त किया हैं। और इसे ओछी मानसिकता बताया है।
महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद महाराज मैं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देकर कहा की एक और जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। वही देश की सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले मदरसों मैं ध्वजा रोहण ना किया जाना बड़े दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि एक और तो यह लोग कहते हैं कि हम गंगा और यमुना का जल पीते हैं। और दूसरी और उसी से परहेज भी करते हैं। उन्होंने कहा कि देश एक है संविधान एक है। ऐसे में देश की सरकार को भी समझना होगा। कि जिन मदरसों का वह पोषण करते हैं। उन मदरसों मे राष्ट्रीय ध्वज को क्यों नहीं फहराया जाता। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास लेकिन हमें लगता है कि यह विकास सबसे ज्यादा उन लोगों का हो रहा है। और जिनका सबसे ज्यादा विकास हो रहा है वही मुख्य धारा से दूर हैं। यह बड़ा ही सोचने योग्य विषय है।उन्होंने कहा कि हम जिस देश का खाते हैं। हमें उस देश के प्रति समर्पित भी होना पड़ेगा।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय का पर्व है। आज जिस तरह से जिला प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। और इस पर्व को मनाया गया उससे यह देशभक्ति का संदेश पूरे भारतवर्ष में जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। और देशभक्ति का प्रचार करने के लिए इससे बेहतर कोई संसाधन नहीं हो
