उत्तराखण्ड-धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों को मौसम परिवर्तन और कीट प्रकोप जैसी बढ़ती चुनौतियों से निपटने में सहायता देने के लिए एक विशेष सेब समाधान पोर्टफोलियो लॉन्च किया है। यह पोर्टफोलियो जापान की उन्नत तकनीक पर आधारित है और स्थानीय बागवानी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
बढ़ते तापमान, अनियमित वर्षा, असमय पाला और लाल माइट जैसे कीटों के कारण सेब उत्पादक किसानों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों को समझते हुए, धानुका एग्रिटेक ने बागवानी विशेषज्ञों के सहयोग से यह वैज्ञानिक समाधान तैयार किया है, जो कीट नियंत्रण, फसल विकास और परागण को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
लॉन्च किए गए प्रमुख उत्पादों में मियाको (MIYAKO), डिसाईड (DECIDE) और वेटसिट (WETCIT) शामिल हैं। मियाको एक अभिनव कीटनाशक है जो लाल माइट जैसे कीटों को जीवन के हर चरण में प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है। इसकी कम खुराक में उच्च प्रभावशीलता और पर्यावरण-अनुकूलता इसे किसानों के लिए एक किफायती समाधान बनाती है। डिसाईड माइट्स, थ्रिप्स और वाइटफ्लाई जैसे चूसक कीटों के खिलाफ लंबी अवधि तक टिकने वाली सुरक्षा प्रदान करता है और फलों की गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायक है। वहीं वेटसिट संतरे के छिलकों से बना एक बायोडीग्रेडेबल स्प्रे एडजुवेंट है, जो कीटनाशकों के प्रभाव को बढ़ाने के साथ-साथ परागण गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करता है।
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस डॉ. आर. जी. अग्रवाल ने कहा,“जलवायु परिवर्तन और कीट हमलों की दोहरी मार झेल रहे हमारे सेब किसानों को ऐसे समाधानों की आवश्यकता है जो नवाचार से युक्त होने के साथ-साथ व्यवहारिक और टिकाऊ भी हों। हमारा नया पोर्टफोलियो इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। हमें विश्वास है कि इन समाधानों की मदद से किसान भविष्य की चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार कर सकेंगे।”
धानुका एग्रीटेक खेती को बेहतर तकनीक-सक्षम और लाभकारी बनाने के अपने मिशन पर लगातार काम कर रहा है, जिससे भारतीय किसान वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूत स्थान बना सकें।