देहरादून 7 फरवरी 2023 डाॅ0 आर0एस0टोलिया, उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल के सौजन्य से जनपद देहरादून के दून लाइब्रेरी सभागार हाॅल में जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों हेतु कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न ;रोकथाम,निषेध तथा निवारणद्ध अधिनियम 2013 के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं हेतु सुरक्षित वातावरण बनाने में समाज, कार्मिकों एवं कार्यालयाध्यक्षों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों का आह्वाहन किया गया कि कार्यस्थल पर इस प्रकार के वातावरण का सृजन किया जाय कि महिलाऐं सहज रूप से अपनी सम्पूर्ण क्षमता से कार्य कर सकंे। विशिष्ट अतिथि सुश्री झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून,द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि अधिनियम में कार्यालयाध्यक्षों तथा कार्मिकों से अपेक्षित व्यवहार के सम्बन्ध में सभी कार्मिकों से चर्चा की जाय तथा उन्हें उक्त संदर्भ में संवेदीकृत किया जाय। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल से प्रशिक्षक के रूप में डाॅ0 मंजु ढांैडियाल,विशेष कार्याधिकारी व सुश्री पूनम पाठक, उप निदेशक, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को कार्यस्थल में महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिनियम के अन्तर्गत गठित विभिन्न समितियों के गठन कार्यकरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर0सी0तिवारी परियोजना निदेशक,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी,समस्त खण्ड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत,अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग,लघु सिंचाई सहित कुल 71 अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कार्मिकों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *