देहरादून समाचार- जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि सर्दी बहुत ज्यादा पड़ रही है और आगे ये और भी विकराल रूप धारण करने वाली है ऐसे मे हमारा फर्ज बनता है कि हम जरूरतमंद लोगों का ख्याल करें और उन्हे अपने सामर्थ्य अनुसार नए व अच्छी कंडीशन के पुराने कम्बलों, रजाईयों, गद्दों और गर्म कपड़ों की मदद पहुँचाकर उनको सर्दी से बचाने का प्रयास करें । इसी नेक मकसद को पूरा करने के लिए कल  समाज सेविका श्रीमती रिया चौहान एवं उनके पतिपरमेश्वर श्री अखिलेश पंवार ने अपने सोर्स से लगभग 100 पुराने किन्तु बहुत अच्छी कंडीशन के कम्बलों की व्यवस्था करके NAPSR के साथ जरूरतमंदों मे बांटने का निर्णय लिया ! जिसकी शुरूआत NAPSR द्वारा चलने वाली अपनी पाठशाला मे पढ़ने वाले बागड़ियों के बच्चों को कम्बल वितरण करने से हुई इसके बाद सहस्त्रधारा रोड़ स्थित के०के०एम मे निवास कर रहे कुष्ठ रोगियों एवं संजय कॉलोनी स्थित रफैल होम के कुष्ठ रोगियों को कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया गया साथ ही शीघ्र ही एक नाईट राइड का भी करने को भी चर्चा हुई जिसमे सड़क किनारे पड़े हुए लोगों को गर्म कपड़े व कम्बल इत्यादि देने का कार्यक्रम रखा जाएगा । मिशन केयर को सफल बनाने मे श्रीमती रिया चौहान, श्री अखिलेश पंवार, एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान,श्रीमती कविता खान मिडियाप्रभारी सोमपाल सिंह,पुष्पा रानी इत्यादि ने अपना सहियोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *