देहरादून– महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र देहरादून ने अवगत कराया है कि 08 जनवरी 2022 को विधानसभा डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत आर्शीवाद वैंडिग प्वाइंट में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रायोजित बहुद्देशीय शिविर तथा स्वरोजगार एवं रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक किया जा रहा है जिसमें माननीय पूर्व मुख्यमंत्री/स्थानीय विधायक श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं के संदर्भ में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही उद्योग विभाग द्वारा शिविर में मौके पर ही अभ्यर्थियों के आवेदन भी भरे जाएंगे तथा शिविर में सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कम्पनियां यथा फेबसाॅल, सोल्टेक, बाडी केयर, जिरकोन, राजधानी पैंकिग, वाॅल स्टेशनरी, ग्लोहाईटेक, फिन्सर्योरिटी, सनकेयर फोम्यूलेशन, फिल्मेटिक पैंकेजिंग सिस्टम आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, जिनमें मशीन आपरेटर, प्रेस आपरेटर, प्रिन्टिंग आपरेटर, नेटवर्किंग कार्य हेेतु जिसकी शैक्षिक योग्यता आईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट है, रोजगार हेतु चयनित किया जाएगा तथा श्रम विभाग द्वारा ई-श्रमिक संचालन हेतु ई-श्रमिक कार्ड व जी0एस0टी मित्र द्वारा समाधान एवं जनसुविधा केन्द्र संबंधी सुविधाओं कार्यक्रम निर्धारित है। अतः समस्त जनता को सूचित किया जाता है कि उक्त शिविर में प्रतिभाग कर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का कष्ट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *