आज दिनांक 19-06-2025 को उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा यूपीसीएल प्रबंधन से अधिशासी अभियंता के वर्षों से रिक्त चल रहे 40 पदों पर शीघ्र पदोन्नति हेतु पुनः अनुरोध किया गया।
एसोसिएशन ने अवगत कराया कि अधिशासी अभियंता के 93 स्वीकृत पदों में से 40 पद रिक्त चल रहे हैं, जिनका राज्य एवं निगम हित में शीघ्र भरा जाना आवश्यक है, जिससे राज्य के सम्मानित उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधा मिल सके, 24 घंटे बिजली की उपलब्धता को और बेहतर बनाया जा सके।
एसोसिएशन ने यह भी अवगत कराया कि यूपीसीएल द्वारा दिनांक 04/06/2025 को जारी न्यायसंगत वरिष्ठता सूची पर पदोन्नति न किए जाने हेतु कुछ पदोन्नत सहायक अभियंताओं द्वारा स्थगन याचिका दायर की गई थी, जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई है, जिससे स्पष्ट है कि पदोन्नति आदेश निर्गत किये जाने पर किसी प्रकार की कोई बाधा अब रह नहीं गई है।
एसोसिएशन ने प्रबंधन से पुनः अनुरोध किया कि 16 वर्षों से पहली पदोन्नति की राह देख रहे सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के पद पर शीघ्र पदोन्नति आदेश निर्गत करे