हरिद्वार: उप जिला अधिकारी भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम अंतर्गत तहसील भगवानपुर में ग्राम समाज के वर्तमान में खाली पड़े तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 29 वर्ष के पट्टे पर उठाने हेतु एक विशाल शिविर का आयोजन दिनांक 09 सितंबर 2022 को समय दोपहर 12.00 बजे ब्लॉक सभागार तहसील भगवानपुर में किया जा रहा है, जिसमें मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी भाग लेंगे। इस शिविर में ग्राम सभाओं द्वारा मत्स्य पालन संबंधी तालाब पट्टे पर उठाने के प्रस्ताव सामूहिक रूप से स्वीकृत किए जाएंगे, जहां पर संबंधित ग्राम सभा का प्रधान इस कार्यक्रम में सहयोग नहीं देंगे, वहां पर प्रश्नगत तालाब पट्टा तहसील स्तर पर समिति/पात्र व्यक्तियों को आवंटित किए जाएंगे, जिन ग्राम सभाओं में मत्स्य जीवी सहकारी समितियों/समूह का गठन है, उन ग्राम सभाओं में विद्यमान ग्राम समाज के खाली जोहड़/तालाब का पट्टा गठित समिति/ समूह को आवंटित किए जाएंगे। जोहड़ तालाब आवंटन की कार्रवाई तहसील भगवानपुर में स्थित ग्राम मानकपुर, आदमपुर, अकबरपुर कालसो, अलावपुर, छापुर शेरअफगनपुर, लाव्वा, रायपुर, बहावपुर छंगामजरी, हल्लूमजरा, जलालपुर डाडा, चैल्ली शाहबुदीनपुर के संबंध में की जाएगी।
उपजिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मत्स्य पालन हेतु तालाबों का 29 वर्षीय पट्टों का आवंटन शासनादेश संख्या 45 दिनांक 04.01.1994 एवं 535 दिनांक 29.12.2016 में निहित पात्रता एवं नियमों के अन्तर्गत निर्गत किये जायेगें तथा रिट याचिका संख्या 2534  दिनांक 16.08.2012 में दिये गये निर्देशों के क्रम में पट्टा आवंटन प्रक्रिया अपनाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *