हरिद्वार- प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारी, 19 वे दिन भी प्रभागीय कार्यालय परिसर मे धरने पर रहे। कर्मचारियों द्वारा श्री धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बद्सलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये।  मनोज नवानी, अध्यक्ष, चिकित्सा विभाग, हरिद्वार अपने अन्य साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुॅचें उनके द्वारा कर्मचारियों की माॅग पूरी न होने तथा उत्पीडनात्मक कार्यवाही बन्द न होने की स्थिति में आन्दोलन में साथ आने तथा हड़ताल कर कार्य ठप्प करने की बात कही गई। आज भी दि0 31.12.2021 को एक प्रतिनिधि मण्डल मां0 वन मन्त्री महोदय से उनके विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में मिला, जिसमे उनके द्वारा कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया कि कर्मचारियों के लिए कार्य की अनुकूल परिस्थितियां बनाते हुए उनकी मांग को पूर्ण किया जायेगा। इस बीच उत्तराखण्ड़ फौरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा माननीय श्री यतिश्वरानन्द जी मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
आज के धरने के कार्यक्रम में श्री कुवर सिंह, श्री महेश सिहं, श्री मनोज नवानी, श्री एस0एन0 शर्मा, श्री राजवीर सिंह, श्री हरीश चन्द भट्ट, श्री सतपाल सिंह सैनी, श्री सुरेन्द्र चैहान, श्री दिनेश लखेड़ा, श्री हरीश सक्सैना, श्रीमती पुष्पाजोशी, मयूरी गौतम, किरन रावत, संजय सागर, रंजन कुमार, रामकुमार वर्मा, दीपक नेगी, बालम नेगी आदि।
कर्मचारियों के अपने आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अन्तिम शांस रहने तक संघर्षरत रहने का प्रण लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *