हरिद्वार-पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा आज  थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रावली महदूद, रोशनाबाद,औरंगाबाद, आनन्नेकी हेत्तमपुर, हजारग्रन्ट, खलाटीरा टाण्डाटीरा,व डालूवाला मजवता में गठित सी0एल0जी0 मैम्बरों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित कुल 64 सी0एल0जी0 मैम्बरों में से सर्वप्रथम नवोदयनगर से सोमपाल सैनी द्वारा नवोदय नगर में फड, ठेली व कबाड बेचने खरीदने वालो का सत्यापन कराये जाने हेतु कहा जिस पर  पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा  अवगत कराया कि वर्तमान में मुख्यालय स्तर पर व मेरे द्वारा भी 15 दिवस का जनपद हरिद्वार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से कार्यवाही की जा रही है।

2-रोशनाबाद से विन्दरपाल द्वारा रोशनाबाद में जगह-जगह बडे वाहन खडे रहते है जिनसे जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस सम्बन्ध श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अवगत कराया कि श्री विन्दरपाल को आस्वस्थ करते हुए कहा गया कि उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल/यातायात निरीक्षक को आदेशित कर प्रभावी कार्यवाही करायी जायेगी।

3-नवोदय नगर से दीपक नेगी द्वारा बताया गया कि नवोदय नगर में नदी का क्षेत्र खुला हैं जिस कारण अपराध होने की सम्भावना बनी रहती है व चोकी खोलने हेतु कहा गया। जिस पर श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वासन देते हुए पत्राचार करने के लिए कहा गया।

4-रावली महदूद से गणेश द्वारा बताया गया कि ट्रक स्टेण्ड के पास ट्रक चालकों द्वारा शराब नशे में होकर हंगामा करते है जिससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है। जिस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सी0सी0टी0वी0 लगाने हेतु कहा गया तथा प्रभारी निरीक्षक सिडकुल को समय-समय पर चेतक व मोबाईल के माध्यम से वैधानिक कार्यवाही हेतु कहा गया।

5-रोशनाबाद सूर्यनगर से महावीर गुसांई द्वारा अवगत कराया गया कि सूर्य नगर खुला क्षेत्र हैं जिससे अपराध होने की सम्भावना बनी रहती है। गश्त लगाई जाय जिस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक सिडकुल को प्रभावी गश्त हेतु निर्देशित किया गया।

6-रावली महदूद से भूपेन्द्र सेनी द्वारा अवगत कराया गया कि सिडकुल क्षेत्र में काफी जनसंख्या होने के कारण अपराध भी होते है जिन्हें त्वरित निस्तारण हेतु चेतक मोबाईल अन्य मामलें मे होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाते है। जिस हेतु फोर्स /चेतक मोबाईल बढाया जाय। जिस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु आस्वस्थ किया गया।
7-रावली महददू से विशाल द्वारा बताया गया कि स्कूल के पास असामाजिक तत्व इक्ठ्ठे रहते है। जो फब्तियां कसते है। जिस पर पुलिस उप’-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सी0सी0टी0बी0 कैमरे लगाने हेतु कहा गया तथा विडियो प्रभारी निरीक्षक सिडकुल को भेजने हेतु कहा गया कार्यवाही न होने पर मुझे अवगत कराने हेतु कहा गया।

8 -आॅरंगाबाद से तरूण चैहान द्वारा बताया गया कि बैरियर नम्बर-6 से रावली महदूद तक जाम की स्थिति रहती है व सभी सी0एल0ली0 मैम्बरों द्वारा यातायात/अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु कहा गया जिसः श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी सी0एल0जी0 मैैम्बरों से उनके द्वारा दिये गये सुझावों व यातायात व्यवस्था तथा अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु आश्वासन देते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *