हरिद्वार – प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मानचित्रकार, सर्वेयर, लेखाकार आदि  कर्मचारियो ंद्वारा धरने को जारी रखा। हरिद्वार वन प्रभाग के पीडित कर्मचारी श्री संजय कुमार सागर जनपदीय अध्यक्ष उत्तरांचल फाॅरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन हरिद्वार, श्री सीताराम पोखरियाल मण्डलीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड फेडरेशन आॅफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन उत्तराखण्ड गढवाल मण्डल पौडी, श्री सुरेन्द्र सिंह चैहान, मण्डलीय अध्यक्ष उत्तरांचल फाॅरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन, गढवाल मण्डल कोटद्वार, श्री गणेश गौड, मेडिकल एवं पब्लिक हैल्थ, मिनिस्ट्रीयल, पौडी व श्री रणबीर सिंह रावत मुख्य संयोजक, उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त ंसघर्ष समिति हरिद्वार के साथ कोटद्वार में माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 हरक सिंह रावत से भेट कर हरिद्वार वन प्रभाग के दुर्वव्यवहारी प्रभागीय वनाधिकारी श्री धर्म सिंह मीणा के हरिद्वार वन प्रभाग से अन्यत्र स्थानान्तरण हेतु माॅग की गई तथा उक्त सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया। मा0 वन एवं पर्यावरण्र मंत्री जी द्वारा कर्मचारियों की बात को ध्यान से सुना गया तथा उक्त पर तत्काल सकारात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
मा0 वन एवं प्र्यावरण मंत्री जी से उक्त वार्ता के दौरान श्री सीताराम पोखरियाल मण्डलीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड फेडरेशन आॅफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन उत्तराखण्ड गढवाल मण्डल पौडी द्वारा कहा गया कि कर्मचारियों का उत्पीडन स्वीकार नही किया जायेगा यदि उक्त यदि दोषी अधिकारी को तत्काल नही हटाया जाता है तोे उत्तराखण्ड के समस्त मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी हडताल कर दी जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
उक्त भेट कार्यक्रम/वार्ता में श्रीमती मुन्नी रावत, मयूरी गौतम, किरन रावत, अंशु नेगी, शुषमा नेगी, रागनी रावत, वर्षा बिष्ट, कुलविन्दर कौर श्री दीपक रावत, दीपक नेगी, आशीष उप्रेती, प्रमेन्द्र कुमार, बुरहान अली, बुरहान अली, बालम नेगी, रोहित बड्थ्वाल, राजीव मलासी, दिग्विजय सिंह चैहान व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *