हरिद्वार समाचार-आज  एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन्स, हरिद्वार में ‘‘एकेडमिक इण्डस्ट्री कन्र्सोडियम कार्यक्रम‘ का आयोजन किया जिसके अन्तर्गत गैस्ट स्पीकर श्री रोशन राणा, मैनजर एचआर, आईटीसी लिमिटेड, उत्तराखण्ड द्वारा ‘‘एटीटॅयूड क्रिएट पर्सनैलिटी‘‘ विषय पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया गया। श्री रोशन राणा का स्वागत काॅलेज के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में बीबीए एवं बीकाॅम प्रथम वर्ष छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
श्री रोशन राणा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि आदमी को विषम से विषम परिस्थिति के दौरान धैर्य को रखते हुये कर्तव्यनिष्ठा व लग्न से विषम परिस्थियों का सामना करना चाहिए एवं भविष्य में इसी प्रकार परिस्थितियों का सामना करते हुये अपने लक्ष्य से विचलित न हो, ऐसा व्यक्तित्व सभी छात्र बनायें। ताकि भविष्य में एक अच्छे एचआर मैनेजर या समकक्ष अधिकारी व उच्चाधिकारी बन देश की सेवा कर्तव्यपरायणता से कर सकें। मंच का संचालन श्री शुभांग वालिया ने किया।


कार्यक्रम की रूपरेखा श्री उमराव सिंह, वर्णिका नागर, सचिन शर्मा, प्रिया वर्मा, रितु मोदी, दीपशिखा, शिखा सूरी, ने किया। कार्यक्रम के समापन पर कालेज के डायरेक्टर श्री अंशुल शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुए इसी तरह आगे बढने की प्रेरणा दी एवं सभी को दीपावली की शुभकाॅमनांए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *