हरिद्वार समाचार–  जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन, हरिद्वार द्वारा आयोजित फेस बुक लाइव के माध्यम से ’’चैम्पियन आॅफ चेंज ’’ कार्यक्रम की पांचवीं कड़ी में टीम जीवन के द्वारा सामाजिक कार्यों में जिस समर्पण भाव से कार्य किया जा रहा है, का उल्लेख करते हुये कहा कि टीम जीवन ने कोविड के दौरान सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि टीम जीवन ने कोविड संक्रमण से मुकाबला करने के लिये विभिन्न प्रकार के विचार प्रस्तुत किये तथा उन्हें कार्यरूप में परिणत भी किया। कोविड को कैसे मात देनी है, आॅक्सीजन बेड व आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराना, वैक्सीनेशन करवाना, रक्तदान शिविर का आयोजन, पर्यावरण दिवस पर प्रकृति के सरक्षण के लिये विभिन्न गतिविधियां करना आदि के लिये निःस्वार्थ भाव से विभिन्न सेवायें उपलब्ध कराने की वजह से हम इन्हें चैम्पियन आॅफ चेंज के रूप में देखते हैं।  
’’चैम्पियन आॅफ चेंज ’’ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में टीम जीवन के श्री  अनमोल गर्ग, हरिद्वार ने बोलते हुये कहा कि कोविड की द्वितीय लहर के दौरान जिन-जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, उसका उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि टीम जीवन का शुभारम्भ 10 लोगों से हुआ था, जिसकी संख्या आज 500 तक पहुंच गयी है। इसमें सभी स्वेच्छा से कार्य कर रहे हैं तथा कन्धे से कन्धा मिलाकर कई संस्थायें अपना योगदान दे रही हैं।
फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित ’’चैम्पियन आॅफ चेंज’’ श्री नमित गोयल टीम जीवन, हरिद्वार ने टीम जीवन के कार्यों के बारे में बताया कि हमारे सामने प्रारम्भ में कई तरह की चुनौतियां थी। सबसे बड़ी चुनौती आॅक्सीजन बेड की थी। इसके अलावा रेमडेसीविर इंजेंक्शन उपलब्ध कराना, आइसोलेशन सेण्टर, आईसी0यू0, ब्लड प्लाज्मा एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था करना प्रमुख रूप से चुनौती थी।
’’चैम्पियन आॅफ चेंज ’’ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में टीम जीवन के श्री आयुष राही ने टीम जीवन के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बीएचईएल हरिद्वार द्वारा आॅक्सीजन प्लांट से मेडिकल आॅक्सीजन सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों हेतु अनुमति दिलवाई गयी, कोविड के मरीजों को 5000 भोजन के पैकेट वितरित किये, 150 मरीजों को मेडिकल किट वितरित की, डाॅक्टरों की एक टीम बनाकर आॅनलाइन व फोन के माध्यम से मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। 2500 से अधिक लोगों का टेस्ट करवाया गया, वैक्सीनेशन कैम्प के आयोजन में 45 वर्ष से ऊपर आर्यु वर्ग के लगभग 6000 लोगों का तथा 18 से ऊपर  आयुवर्ग के लगभग 10 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, योग शिविर का भी समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है।
टीम जीवन के एक अन्य अतिथि सुश्री रूपांगी ने जिलाधिकारी से तीसरी लहर में मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप जो निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं, यह कोविड काल तक सीमित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सम्बन्धित लाभार्थी तक पहुंचे, इस क्षेत्र में भी आपको कार्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की जहां तक बात है, इसकी तैयारी हमें मिलजुलकर करनी है तथा हमें कड़ाई से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है। उन्होंने कहा कि हम शहरों से लेकर ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये निरन्तर कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने जब टीम जीवन से भविष्य की योजनाओं के बारे मंे पूछा तो टीम जीवन के सदस्यों ने बताया कि हम भविष्य में पर्यावरण, योगा, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति आदि क्षेत्रों के लिये कार्य करने के लिये तैयार हैं।
इस अवसर पर श्री सी0 रविशंकर ने टोकन आॅफ रिस्पेक्ट के रूप में अतिथियों- श्री नमित गोयल टीम जीवन, हरिद्वार एवं श्री अनमोल गर्ग, हरिद्वार, श्री आयुष राही, टीहम जीवन, हरिद्वार, सुश्री रूपांगी, टीम जीवन, हरिद्वार को कोरोना वाॅरियर्स, हरकीपैड़ी की तस्वीर एवं अपने हस्ताक्षर से युक्त मग भेंट किया।
जिलाधिकारी ने टीम जीवन द्वारा की गयी सेवाओं की प्रशंसा की खासतौर पर टीम जीवन के मुख्य संरक्षक श्री मनोज गर्ग के अथक प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी को टीम जीवन ने तुलसी का पौधा भी भेंट किया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी, एन0जी0ओ0 श्री नरेन्द्र यादव, प्लान इण्डिया के प्रतिनिधि श्री रामकुमार आदि  मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *