हरिद्वार समाचार– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), हरिद्वार, श्री सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून की पूर्व अधिसूचना संख्या 1254 दिनांक 10 मार्च 2021 द्वारा जनपद हरिद्वार की पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। माह मई 2021 में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आयोग के आदेश संख्या 58 दिनांक 30.04.2021 के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हरिद्वार, कार्यालय द्वारा आदेश संख्या 45 दिनांक 30 अप्रैल 2021 द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम को 01.05.2021 से आगे के निर्धारित समस्त पुनरीक्षण कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी संक्रमण में कमी आने के कारण आयोग की संशोधित अधिसूचना संख्या 86 दिनांक 22 जून 2021 के अनुपालन में जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार संशोधित किया किया गया है।
संशोधित कार्यक्रमानुसार प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनात किये गये कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ दिनांक 24.06.2021 से 25.06.2021 तक उपलब्ध कराया जाएगा, निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन 28.06.2021 को किया जाएगा, निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराने तथा दावा एवं आपत्तियां 29.06.2021 से 05.07.2021 तक प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण दिनांक 06.07.2021 से 12.07.2021 तक की जाएंगी। पूरक सूची की पाण्डुलिपि 13.07.2021 से 15.07.2021 तैयार की जाएंगी। पूरक सूची की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय को दिनांक 17.07.2021 को उपलब्ध करायीं जाएंगी। पूरक सूचियांे की डेटा एन्ट्री एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करना तथा मूल सूची के साथ संलग्न करने का कार्य दिनांक 18.07.2021 से 20.07.2021 को किया जाएगा। तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 22.07.2021 को उपलब्ध करायीं जाएंगी।
निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 23.07.2021 को  किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को विस्तृत पुनरीक्षण के इस पुनः निर्धारित कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा सभी ग्राम पंचायतों को इसकी सूचना देने तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, पंचास्थानि चुनवालय, तहसील कार्यालय, कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हरिद्वार कार्यालय के सूचना पट्टों पर यह कार्यक्रम चस्पा करने के निर्देश दिये हैं।
निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण के इस पुनः निर्धारित कार्यक्रम के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्णं करायी जाएगी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा शासन स्तर से समय-समय पर जारी कोविड गाईड लाईन का पूर्णं रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *