हरिद्वार समाचार– श्री गणेश जोशी, मा0 मंत्री सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, उत्तराखण्ड सरकार ने सोमवार कोे जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा होटल, होमटेल, रूड़की रोड, भगवानपुर में आयोजित उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा राजकीय मुद्रणालय रूड़की के अधिकारियों के साथ भी बैठक की तथा मुद्रणालय का निरीक्षण किया। 
मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा होटल, होमटेल, रूड़की रोड, भगवानपुर में आयोजित उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मंत्री जी एवं उपस्थित गणमान्य महानुभावों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री एवं अन्य विशिष्टजनों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।  
बैठक में भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मा0 मंत्री श्री गणेश जोशी को विभिन्न सुझावों जैसे- भूमि क्रय किये जाने के लिए वांछित अनुमति अधिकतम 15 कार्य दिवसों में प्रदान करने, भूमि क्रय किये जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में जो कृषि का सर्किल रेट है, वही उद्योगो के लिए रखने, ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले उद्योगों के भवनों के मानचित्रों की स्वीकृति की अधिकारिता  सिडा की ही हा,े क्योंकि उसका शुल्क उद्योग हित में है, जो उद्योग पहले से स्थापित हैं और प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं, उनको उचित संरक्षण प्रदान करने, जिससे वह और बेहतर योगदान दे सकें।
प्रस्तुतीकरण में भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित अधिकांश उद्योगों के मानचित्र सिडा अथवा जिला विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं ह,ै बल्कि स्थानीय ग्राम पंचायतों के तत्कालीन प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित व प्रमाणित हंै, उन्हें सिडा द्वारा नियमित कराने का सुझााव दिया गया।
इसके अतिरिक्त भगवानपुर में अवस्थापना सुविधाओं का विकास करना यहाँ सड़क मार्ग, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट आदि का प्रबन्ध करना, प्रदूषण की समस्या से पर्यावरण की हानि न हो इसलिए सामूहिक ईटीपी  की स्थापना करना,  कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंसरी तो है, लेकिन एक बड़ा चिकित्सालय खोलने की बहुत आवश्यकता है, के बारे में बताया गया। 
प्रस्तुतीकरण में यह भी बताया गया कि क्षेत्र में उद्योगों के कारण वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है, पार्किंग की समस्या दिनांे-दिन बढ़ रही है, अतः ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया, उद्योगों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से किये जाने, भगवानपुर से 25 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी लोगों के लिए टोल प्लाजा निशुल्क करने आदि बिन्दुओं पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।  
उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर कहीं पर उद्योग स्थापित होता है, तो वह लोगों को रोजगार के साथ ही जीवनभर कुछ न कुछ देता है, इसलिये उनकी चिन्ता करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में सुझाव आदि के रूप में जो भी बिन्दु सामने आये हैं, उनका सम्यक अध्ययन कर नियमों को सरल से सरल बनाया जाये। उन्होंने कहा कि यहां हम जितना अधिक अवस्थापना सुविधाओं का विकास करेंगे, उतना ही उद्योग लगने के लिये अच्छा से अच्छा माहौल तैयार होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने की पक्षधर है। इसके लिये शासन स्तर पर जहां पर वार्ता करनी पड़ेगी हम करेंगे। इनकी समस्या का निराकरण करेंगे। यहां डेªनेज आदि की मुख्य समस्या है, जिसका निराकरण जल्द से जल्द किया जायेगा। उन्होंने कहा जो भी सम्मत सुझाव पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किये गये हैं, उनका निदान जिस स्तर से करने की आवश्यकता होगी, उस स्तर से किया जायेगा। 
मा0 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाल ही में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुये कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य की अवस्थापना सुविधाओं का काफी विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद हमारे पास वैक्सीनेशन के लिये पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध होंगे। 
बैठक में विधायक भगवानपुर, श्रीमती ममता राकेश ने भी औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी की समस्या, पार्किंग की समस्या तथा महिलाओं के लिये हाॅस्टल निर्माण तथा सी0एस0आर0 का पैसा इसी क्षेत्र में लगाने के सम्बन्ध में ध्यान आकृष्ट किया। 
बैठक को उद्योग निदेशक श्री सुधीर नौटियाल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो उद्योग लगे हैं, वे अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। 
इस मौके पर मा0 कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी तथा अन्य महानुभावों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा, आर0एम0, सिडकुल श्री गणपति सिंह रावत, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द, पल्लवी गुप्ता, सिडा के सलाहकार श्री एस0के0 पन्त, भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज कर्णावत, उपाध्यक्ष श्री एन0पी0 शुक्ला, महामंत्री श्री गौतमराज कपूर, सचिव श्री अशोक कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार, अमित ठाकुर सहित सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे। 
भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने राजकीय मुद्रणालय, रूड़की पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा राजकीय मुद्रणालय की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में अधिकारियेां से विस्तृत जानकारी ली। उसके पश्चात उन्होंने राजकीय मुद्रणालय के भण्डार क्रय, कम्पोजिंग/कम्प्यूटर डिजिटल मुद्रण, प्रिण्टिंग मशीनों, डेल्टा आफसेट अनुभाग में आफसेट मशीनों, बाइण्डिंग अनुभाग में बाइण्डिंग मशीनों आदि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।  
इस मौके पर विधायक श्री प्रदीप बत्रा,आर0एम0सिडकुल श्री गणपति सिंह रावत, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द, पल्लवी गुप्ता, संयुक्त निर्देशक श्री प्रमोद कुमार सिंह आदि सम्बन्धित पदाधिकारी /अधिकारीगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *