देहरादून दिनांक 20 फरवरी 2024,  मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला जल स्वच्छता मिशन समिति तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति (स्वजल) की बैठक आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों को 15 मार्च तक पूर्ण करें। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान कालसी, विकासनगर, देहरादून डिवीजन में कार्य प्रगति की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा निर्धारित लक्ष्य को अनुरूप कार्यों को पूर्ण करे। उन्होंने निर्देशित किया जो कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं उनकी रिर्पोटिंग आईएमएस पोर्टल 100 प्रतिशत् एन्ट्री करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को जीपीडीपी( ग्राम पंचायत विकास योजना) के कार्यों तथा जिला विकास अधिकारी को मनरेगा के कार्यों की रिपोर्ट अगली बैठक में फोटो सहित प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने नल जल मित्र प्रशिक्षण प्रगति कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया इसके लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करें साथ ही यह भी जागरूक करें कि प्रशिक्षण इस कार्य की धनराशि दी जाएगी, जिससे उनकी आर्थिकी में वृद्धि होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन कार्यों की प्रगति पूर्ण हो गए हैं उनकी जीओ टैगिंग करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति (स्वजल) की बैठक लेते हुए ओडीएफ प्लस की प्रगति जानने पर बताया गया कि 636 में 627 ग्राम ओडीएफ बन गए हैं,  तथा विकासनगर के 09 गावं में कार्य प्र्रगति पर इस माह कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने ठोस एवं अपशिष्ठ प्रबन्धन, विकासखण्डविकासखण्ड स्तर पर कूड़ा उठान वाहन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की जानकारी ली, जिस पर बताया गया प्रत्येक ब्लॉक में 1-1 कूड़ा उठान वाहन दिए गए हैं तथा सहसपुर को छोड़कर अन्य विकासखण्ड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की गई हैं तथा सहसपुर में भूमि चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने विकासखण्डवार कूड़ा उठान विवरण सहित कम्पोस्ट की जानकारी सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, निदेशक ग्राप्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह अधीक्षण अभियन्ता नमित रमोला, पर्यावरण विद विनोद जुगलान, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत, जिला पचांयतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, स्वजल से अमित शर्मा, नीलम शर्मा, मंजू जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *