दिनांक 11 जनवरी, 2024
हरिद्वार: भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली द्वारा लेट्रल एंट्री के माध्यम से चयनित अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को आकांक्षी जनपद की दृष्टि से हरिद्वार का भ्रमण किया।
भ्रमण के क्रम में अधिकारियों की टीम सर्वप्रथम डामकोठी पहुंची, जहां जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद हरिद्वार की भौगौलिक स्थिति, यहां के धार्मिक स्थल, कुल जनसंख्या, ग्रामीण जनसंख्या कितनी है, शहरी जनसंख्या कितनी है, कानून एवं व्यवस्था, आकांक्षी जनपद की दृष्टि से शिक्षा का स्तर, आम जन के लिये स्वास्थ्य की सुविधायें, स्वास्थ्य के निर्धारित पैरामीटर, पंचायतों को दिये गये अधिकार, नगर निगम, नगर निकाय की व्यवस्था, कुम्भ के दौरान अखाड़ों की महत्ता, कांवड़ मेले के संचालन में आने वाली चुनौतियां तथा उनका मैनेजमेंट, पर्यटन व धार्मिकता की दृष्टि से प्रमुख दर्शनीय स्थल, जिला योजना का किस तरह से मैनेजमेंट किया जाता है, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, पेंशन-वृद्धावस्था, विधवा तथा विकलांग आदि के लाभार्थी, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराना, अटल आयुष्मान योजना की प्रगति, वर्षभर हरिद्वार में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक पर्वों के आयोजन के समय की व्यवस्था, लैण्ड रिकार्ड के अन्तर्गत सरकारी भूमि का डिजिटलीकरण करना, हरिद्वार-ऋषिकेश कोरिडोर को मूर्त रूप देने की कार्य योजना आदि विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुये इस सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
लेट्रल एंट्री के माध्यम से चयनित अधिकारियों का डामकोठी पहुंचने पर पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
बैठक के पश्चात अधिकारियों की टीम ने आकांक्षी ब्लाक बहादराबाद के ग्राम पंचायत अत्मलपुर बौंगला क्षेत्र का भी भ्रमण किया।
इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ अधिकारियों में संयुक्त सचिव- श्री राजीव सक्सेना, श्री सुजीत कुमार वाजपेयी, श्री दिनेश दयानन्द जगडेले, सुमन प्रसाद सिंह, भूषण कुमार, श्री बाल सुब्रमण्यम कृष्णमूर्ति, श्री मनीष चड्ढा, निदेशक- गोविन्द के0 बन्सल, श्री शिव मोहन दीक्षित, श्री गौरव सिंह, श्री सागर रामेश राव कादू, श्री हर्ष भौमिक, श्री प्रभू नारायण, मातेश्वरी प्रसाद मिश्रा, हैमन्ती भट्टाचार्या, मन्दाकिनी बलौदी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री दिवेश शाशनी, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री रविन्द्र जुवांठा, एसडीएम श्री अजयवीर सिंह, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीएसटीओ श्रीमती नलिनी ध्यानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय सन्त, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य, बीडीओ बहादराबाद श्री मानस मित्तल, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सोमांश गुप्ता, सीओ सिटी सुश्री जूही मनराल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *