कज्जी खाल राजकीय महाविद्यालय में हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर निशा चौहान ने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण होते हैं जिन को बचाना बहुत जरूरी है हरेला उत्तराखंड का लोक पर्व है जिसको पूरे प्रदेश में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है यह लोक पर्व पर्यावरण संवर्धन व संरक्षक का पर्व है इस अवसर पर डा बबलू कुमार डा नीलम डा नीति शर्मा डॉ मनीषा ने हरेला पर्व के इतिहास व उद्देश्य पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रियांशी किरण शिवम सत्यम सचिन गौरव अक्षित रावत मीनाक्षी चांदनी प्रीति रोनिका अंकिता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे