हरीद्वार- सोमवार को *ग्राम पंचायत भवन – सलेमपुर* में *”विश्व पर्यावरण दिवस”* के उपलक्ष्य में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आयोजित उत्सव (कार्यक्रम) में “प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन” के सौजन्य से विविध प्रकार की विशेष प्रस्तुतियाँ दीं गयी। सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक प्रयोग को कम करने से संबंधित स्लोगन / नारे बोलकर रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस विशेष अवसर पर समाज को बतौर सकारात्मक सन्देश देने हेतु कुछ रोल प्ले तथा अन्य प्रस्तुतिकरण किये गए। जिनका मुख्य विषय / उद्देश्य प्लास्टिक प्रयोग को कम करना एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाना था।
इसके अतिरक्त सभी प्रतिभागियों तथा ग्राम प्रधान संगीता पाटिल के सुपुत्र मोहित पाटिल तथा जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष राव अफाक, उप प्रधान नोरीन, जिला महामंत्री नसीम सलमानी, सचिव अनुराग चौहान, अजीत व फुरकान जी द्वारा पौधरोपण किया गया। बच्चों तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा प्लास्टिक प्रयोग को कम करने और वृक्षारोपण करके पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की सपथ ली गयी।
इस कार्यक्रम में “प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन” के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बालकराम राजपूत, टीम सदस्य – रूबी रानी, आशा रानी, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, लक्ष्मी शर्मा, नेहा कुमारी, अजय कुमार, राहुल पेगवाल, अमित कुमार, आरती देवी, निहारिका, नेहा, लोकमित्रा की टीम एवं बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *