हरीद्वार-आज दिनाँक 31 मई 2023 को ग्राम रावली महदूद में, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें रीता रानी ( काउंसलर ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद तथा आशा – राखी व सुनीता एवं ANM निशा नेगी ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद )। की देखरेख में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें किशोर व किशोरियों को नशा व धूम्रपान से होने वाली केंसर , टी० बी० व अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों के बारें में जानकारी व धूम्रपान निषेध से संबंधित जानकारी दी गयी। व किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले शारिरिक विकास एवं परिवर्तन विषय पर बच्चों के साथ बहुत सी जानकारियां साझा की गईं। तथा इस कार्यक्रम के अंत में बच्चों से कलाकृतियों प्रतियोगिता तथा कुछ प्रश्न पत्र लिए गए। जिससे इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में धूम्रपान व किशोरावस्था से सम्बंधित कितनी सोच विकसित हुई हैं। इस आंकलन के लिए बच्चों से कुछ गतिविधियां करवाई गई।
जिसमें लेखन तथा कलाकृति में बच्चों को तीसरे स्थान तक उपहार प्रदान किये गए।
इस कार्यक्रम में “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” से मुख्य अतिथि के रूप में श्री बालक राम राजपूत ( प्रॉजेक्ट मैनेजर हरिद्वार ), श्री कुलदीप सिंह ( मास्टर ट्रेनर) तथा मंजू रानी (शिक्षिका) सहभाग किया। इस कार्यक्रम का समापन प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए प्रतियोगियों को उपहार देकर तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों व ग्रामीणों को जलपान करवाकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *