08 फरवरी,2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को एचआरडीए परिसर से जनपद चमोली के अन्तर्गत जोशीमठ क्षेत्र में भू-धंसाव से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति के दृष्टिगत हरिद्वार प्रशासन की ओर से जोशीमठ के भू-धंसाव प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राहत सामग्री-राशन-फूड पैकेट, कम्बल आदि को पांच ट्रकों के माध्यम से, दूसरी खेप को, जोशीमठ के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि वे लगातार चमोली जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में जैसी आवश्यकतायें होंगी, उसी अनुसार जिस किसी भी सामग्री की जरूरत होगी, कम से कम समय में यहां से भेजी जायेगी, जिसके लिये हरिद्वार प्रशासन निरन्तर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जिन पांच ट्रकों के माध्यम से आज जो सामग्री भेजी जा रही है, उनमें 550 कम्बल, 2550 फूड पैकेट(जिसमें-पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल, एक किलो नमक, मिर्च, हल्दी, चायपत्ती, चीनी आदि शामिल हैं) प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि वहां जो प्री-फैब्रिकेटेड घर बनाये गये हैं, उनमें जो लोग शिफ्ट होंगे, शुरूआती दौर में उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसको देखते हुये ये सामग्री भेजी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, तहसीलदार सुश्री रेखा आर्य, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *