हरिद्वार – आज अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी एवं अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री श्यामल कुमार जी ने सयुक्त रूप से नगर पालिका एवं एस एस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार का निरीक्षण व वरिष्ठ अधिकारीयो के साथ बैठक ली जिसमें अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से सम्बंधित मामलों की जांच की गई वही नगर आयुक्त कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अनिमियत्ता पाई गई वही नेपाल सिंह सभासदों ने नगर पालिका द्वारा बजट नही दिए जाने पर रोष व्यक्त किया अधिकारीयो पर आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के सभासदों को ही बजट नही दिया जाता और न ही कोई अधिकारी बात सुनने को राजी होता। वही अनुसूचित जाति के व्यक्तियो के 2884आवास आवेदनों में मात्र 3आवास दिए जाने पर जल्द अभिलेखों की पुष्टि करते हुऐ बाकी बचे पात्र व्यक्तीयो को आवास जल्द आवास आवंटित किए जाएं
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा जी द्वारा नगर निगम हरिद्वार पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के संबंध में बैठक ली बैठक में यूनियन के पदाधिकारी को भी बुलाया गया जिसमें मुख्य रुप से राजेंद्र श्रमिक,प्रवीण तेश्वर,अखिलेश, अमन,आत्माराम बेनीवाल आदि संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कर्मचारियों की लंबीत चली आ रही मांगों को माननीय उपाध्यक्ष के समक्ष रखा जिसमें मुख्य रुप से लगभग 20 वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाए उत्तराखंड बनने से पूर्व के कर्मचारियों के लगभग ढाई हजार पदों को बहाल किया जाए वह कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाए व संविदा एवं स्थाई कर्मचारी के मृतक आश्रित के पदों पर आश्रितों को नियुक्ति दी जाए, मलकानी कमेटी की संतुष्टि पर बने सफाई कर्मचारियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिया जाए एवं शहर का क्षेत्रफल अधिक बढ़ गया है कर्मचारियों की संख्या कम है जिस कारण कर्मचारियों का शोषण हो रहा है कर्मचारियों की भर्ती की जाए आदि समस्याओं को माननीय उपाध्यक्ष एवं सदस्य महोदय के समक्ष रखा
एसपी कार्यालय में बैठक के दौरान जनपद में 12 प्रकरणों में अनुसूचित जाति उत्पीडन मामले में अनुदान राशि नही मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी को जल्द अनुदान राशि उपलब्ध करने के निर्देश दिए इस दौरान नगर आयुक्त दयानद सरस्वती जी, एसपी ग्रामीण स्वपन सिंह जी, एसपी क्राइम रेखा यादव, डीएसपी बी एस चौहान, सी ओ ज्वालापुर निनारिका शर्मा, पुलिस प्रशासन अधिकारी गण उपस्थित रहे
सुरेन्द्र हवलदार नेहा, सैन सिंह समाज कल्याण विभाग, पूर्व पार्षद मेहर चंद जी वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र पटेल जी आदि मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *