हरिद्वार, 7 नवम्बर। श्री रविदास अखाड़े के अध्यक्ष रविदासाचार्य एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज से मुलाकात कर श्री रविदास अखाड़े का संरक्षण एवं सहयोग करते हुए मान्यता देने की मांग की। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज से मुलाकात के दौरान रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने श्री रविदास अखाड़े को आशीर्वाद प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि सनातन धर्म के हित के लिए अखाड़े का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री रविदास अखाड़ा देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं समाज के वंचित तबके को सनातन परंपरांओं से जोड़ने के लिए कार्य करेगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने रविदासाचार्य सुरेश राठौर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में संत महापुरूषों का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखाड़ों व मठ मंदिरों से ही सनातन धर्म संस्कृति की पहचान है। कुंभ व अर्द्ध कुंभ मेलों के अवसर पर अखाड़ों के सानिध्य में सनातन धर्म की अनूठी छवि पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। संत महापुरूषों के सानिध्य में भारत एक बार पुनःविश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। श्री गुरू रविदास अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री किशनचंद ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए अगले वर्ष जनवरी में दिल्ली स्थित कालका मंदिर में श्री रविदास अखाड़े का संत महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे देश के संत महापुरूष व राजनेता भाग लेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में श्री रविदास अखाड़े के अध्यक्ष भाजपा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने श्री रविदास अखाडे के गठन की घोषणा करते हुए भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी किशनचंद को अखाड़े का राष्ट्रीय महामंत्री एवं डा.योगेंद्र कुमार सिंह को कार्यकारी राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *