हरिद्वार, 20 अप्रैल। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने सरकार से लैंड जेहाद पर रोक लगाने की मांग की है। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि लैंड जेहाद पर रोक लगाने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठाए। प्रवासियों द्वारा जमीन खरीद पर सख्ती से रोक लगायी जाए। जोनसार बाबर से लौटने के बाद श्यामपुर स्थित बालाजी धाम में जानकारी देते हुए स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने बताया कि पिछले दिनों जोनसार बाबर में महासु देवता मंदिर में राकेश बजरंगी के संयोजन में हुई संतों की बैठक में लैंड जेहाद के मुद्दे का प्रमुखता से उठाते हुए सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस संबंध में प्रभावी कदम नहीं उठाए तो संत समाज राजधानी देहरादून कूच करेगा। बाबा हठयोगी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। जोनसार बाबर क्षेत्र में जमीनों के खरीदने बेचने पर रोक के बावजूद वहां जमीनों की खरीद फरोख्त की जा रही है। जिसे लेकर संत समाज चिंतित है। सरकार को गैरकानूनी तरीके से की जा रही जमीनों की खरीद फरोख्त की पर रोक लगानी चाहिए। बाहर से आने वाले लोगों के लिए परमिट की व्यवस्था लागू की जाए। जिससे उत्तराखंड का धार्मिक महत्व कायम रहे। उन्होंने कहा कि लैंड जेहाद के मुद्दे को लेकर संत समाज पूरे प्रदेश में धर्म सभाओं का आयोजन करेगा। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश एवं स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगर है। प्रत्येक 12 वर्ष बाद हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होता है। कुंभ क्षेत्र की धार्मिक गरिमा को कायम रखने के लिए कुंभ क्षेत्र के पांच किमी के दायरे में मांस मदिरा पर पूरी तरह रोक लगायी जाए। गैर हिंदुओं के हिंदू धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगायी जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि कब्जा की गयी किसानों की जमीनों को कब्जा मुक्त किया जाए। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी, महंत श्रद्धानाथ, महामंडलेश्वर स्वामी संजय गिरी आदि ने भी सरकार से लैंड जेहाद को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *