हरिद्वार, 21 दिसम्बर– हरिद्वार आए उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक भाजपा नेता संगीत सोम ने श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना की और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने संगीत सोम को माता की चुनरी और नारियल भेंटकर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम को एक जनवरी को श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित किए जा रहे निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के जन्मोत्सव समारोह का मुख्य संयोजक बनाया गया है। संगीत सोम को आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान कर रहे संगीत सोम युवा वर्ग के प्रेरणा स्रोत हैं। भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में भी वे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संगीत सोम ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में व्यक्ति का कल्याण होता है। निरंजन पीठाघीश्वर आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में मां दक्षिण काली के दर्शन पूजन से उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी को स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का जन्मोत्सव समारोह को भव्य रूप से आयोजित किए जाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। समारोह में भक्तों कों अनेक महान संतों के दिव्य आशीर्वचन और सानिध्य प्राप्त होगा। राजनीतिक जगत की कई जानी मानी हस्तियां भी समारोह में शामिल होंगी। पठान फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर संगीत सोम ने कहा कि सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, आचार्य प्रमोद पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *