हरिद्वार, 21 जनवरी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के अवसर पर जगजीतपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हवन पूजन, आरती, भगवान श्रीराम परिवार की स्थापना की गयी और भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष कुलदीप वालिया, रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रजनी वालिया, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल रहे। मंदिर परिसर से बैण्ड बाजों, झांकियों से सुसज्ज्ति भव्य शोभायात्रा पूरे जगजीतपुर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पर आकर संपन्न हुई। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि राम लला के मंदिर में विराजमान होने के ऐतिहासिक अवसर पर मंदिर में भगवान राम परिवार की स्थापना कर कुलदीप वालिया और रजनी वालिया ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा से सभी का जीवन मंगलमय होगा और भारत पुनः विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष कुलदीप वालिया ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की प्रेरणा से अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के अवसर के अवसर पर मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गयी। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम लला के मंदिर में विराजमान होने के साथ ही भारत में राम राज्य युग शुरू हो गया है। रजनी वालिया ने कहा कि सभी को भगवान राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर महंत निर्भय सिंह, महंत कमल गिरी, स्वामी पवित्र दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, महंत हरिदास, स्वामी बिपनानंद, स्वामी नागेंद्र महाराज, अमित वालिया, गायत्री वालिया, राधेश्याम, संदीप वालिया, मन्नत वालिया, हिमांशु वालिया, रितिका वालिया, वंश वालिया, रक्षित वालिया, नितिन वालिया, रीना वालिया, लक्की वालिया, गोविंद कुमार, प्रदीप कुमार, बबली, अरूण, आरूष वालिया, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *