हरिद्वार, 17 अक्तूबर। अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंप्रदुरी महाराज ने राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग के पक्ष में आए हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भूमाफियाओं द्वारा जिस प्रकार राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के लिए महिला, बुजुर्ग सेवादारों व बच्चों के साथ मारपीट की और उसमें जिला प्रशासन की जो भूमिका सामने आयी है। वह निदंनीय है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग को न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कड़ा संज्ञान लिया और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों को कड़ा कानून बनाना चाहिए। जिसमें धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान हो और इसे गैर जमानती बनाया जाए। जिससे धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि धार्मिक संपत्तियों को कब्जे से बचाने के लिए कानून की मांग को लेकर जल्द ही अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगा। स्वामी हरिचेतनानंद, महंत राघवेंद्र दास, स्वामी कपिल मुनि, महंत गोविंददास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत रूपेंद्र प्रकाश ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *