हरिद्वार समाचार -निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश आनंद गिरि महाराज ने कहा है कि देवों के देव महादेव भगवान शिव जग के पालनहार हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर के प्रांगण में बाबा केदारनाथ धाम को रवाना होने से पहले दर्शन हेतु आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि बाबा केदारनाथ की शरण में पहुंचने वाले व्यक्ति का उद्धार निश्चित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे और बाबा केदारनाथ धाम पहुंचने से पूरे विश्व को धर्म का एक सकारात्मक संदेश प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और युवा पीढ़ी धर्म के प्रति अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है और व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते करते हुए कहा कि धर्म के संरक्षण संवर्धन में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि एकजुटता से ही समाज को उन्नति की ओर अग्रसर किया जा सकता है और राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संत महापुरुष लगातार समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं और महापुरुषों ने हमेशा ही समाज को नई दिशा प्रदान की है। इस अवसर पर स्वामी सुरेश पुरी, आचार्य मनीष जोशी, स्वामी अवंतिका नंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *