हरिद्वार समाचार-पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि गुरू से प्राप्त शिक्षाओं व ज्ञान को आचरण में उतारकर जीवन में आने वाली बड़ी बड़ी से चुनौतियों का आसानी से सामना किया जा सकता है। भूपतवाला स्थित श्री थानाराम आश्रम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि एक शिष्य के जीवन गुरू सदैव प्रासंगिक रहते हैं। गुरु केवल एक शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने ज्ञान से शिष्य के सभी दोषों को दूर कर प्रत्येक संकट से बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है। गुरू न सिर्फ शिष्य के जीवन को संवारते हैं। बल्कि समाज और राष्ट्रनिर्माण में भी अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कई बार ऐसे क्षण आते हैं। जब कोई राह नहीं सूझती। ऐसे में सही, गलत का बोध कराकर गुरू ही शिष्य की जीवन रूपी नैया को भव सागर से पार लगाते हैं। गुरू की डांट में भी एक अद्भूत ज्ञान होता है। इसलिए सच्चे शिष्य को मन में गुरू के प्रति सदैव सम्मान रखना चाहिए। इस दौरान नलिनी दीक्षित, दीपक जखमोला, पार्षद महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, बलराम गिरी कड़क, नीरव साहू, तुषार कपिल, विकास चंद्रा, एकलव्य गोस्वामी, तरुण सैनी, करण सिंह राणा, रोहित नेगी, शुभम जोशी, प्रशांत शर्मा आदि ने आश्रम पहुंचकर सतपाल ब्रह्मचारी महाराज की पूजा अर्चना तिलक कर आशीर्वाद लिया।