20.01.2024

 

  हरिद्वार-आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ‘राम आयेंगे‘ का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन श्री अमित चौधरी, निदेशक श्री विकास गुप्ता ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। 

छात्र-छात्राओं ने रामलीला के कुछ भागों का शानदान मंचन कर पूरा माहौल राममय कर दिया, राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण आदि पात्र बनकर छात्रों ने बहुत ही सजीव प्रस्तुति दी,। इस प्रस्तुति में अंजली, रिया, प्रगति, सार्थक, केशव भारद्वाज, दिव्यम, निहारिका, प्रखर, ईशा, सिमरन आदि छात्र छात्राऐं शामिल थे। छात्रा प्रियांशी ने हनुमान चालीसा पर शानदार प्रस्तुति दी। मनन एवं प्रियांशी ने राम आयेगें गीत प्रस्तुत किया। गीत संगीत के साथ माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। यह कार्यक्रम कल्चरल क्लब के तत्वाधान में श्रीमती रितु मोदी, वर्षा खत्री, वन्दना सैनी, विशाखा, वैष्णवी झा के निर्देशन में किया गया।

चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने इस शुभअवसर पर सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हमारे जीवन काल में होने जा रही है। हम इस दिन को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, 22 जनवरी को सभी अपने घरों पर दीपक जलायें और दीपावली मनांए। उन्होंने सभी छात्रों को कहा कि वह भगवान राम के आदर्शों, अनुशासन, शीलता एवं धैर्य को अपने जीवन में अपनांए।

इस शुभअवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, शिखा सूरी, ललित जोशी, उमराव सिंह, स्वपनिल शर्मा, दीपशिखा वोहरा, तारा सिंह, नुपुर गर्ग, विनायक सुयाल, राहुल शर्मा, आदि शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *