हरिद्वार, 7 सितम्बर। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे अखाड़ा परिसर में बिजली की भव्य सजावट की गयी ओर झांकियां सजाई गई। अर्द्धरात्रि को भगवान का जन्म होने के पश्चात नंद के घर आंनद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयकारों के बीच अखाड़े के संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया और सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। श्रीमहंत महेश्वर दास और मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने सभी देखवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर अनीता शर्मा, एसडीएम सदर अजय वीर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, कोठारी महंत राघवेंद्र दास, कारोबारी महंत गोविंद दास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत प्रेमदास, महंत बलवंत दास सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अखाड़े के संतों ने सभी अतिथीयों का फूलमाला व शाॅल पहनाकर स्वागत किया। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज, कारोबारी महंत गोविंद दास व महंत जयेंद्र मुनि ने कहा कि भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से सुसज्जित युगपुरूष थे। महाभारत युद्ध में कृष्ण और अर्जुन के बीच हुआ संवाद जिसे श्रीमदभागवत गीता के रूप में जाना जाता है। विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि सभी कलाओं में निपुण भगवान श्रीकृष्ण ने बाल्यकाल में ही ऐसे अनेक कार्य किए जो सामान्य मनुष्य के लिए संभव नहीं हैं। मेयर अनिता शर्मा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व एसडीएम अजय वीर सिंह ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं व उनके उपदेशों का पालन करते हुए मानव कल्याण में योगदान करें। इस अवसर पर कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा, श्रीमहंत दामोदर शरण दास, महंत कैवल्यानंद, महंत निरंजन दास, महंत विष्णुदास, महंत मुरली दास, महंत सेवादास भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *