हरिद्वार समाचार– निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली की कृपा से ही कोरोना संकट शीघ्र दूर होगा और देश दुनिया में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज पूरा देश भारी संकट का सामना कर रहा है। ऐसी स्थिति में सभी को एकजुट होकर इस खतरनाक वायरस का मुकाबला करना होगा। कोविड नियमों का पालन करते हुए अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें। यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही जाएं। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। नियमों का पालन कर स्वयं व अपने परिवार को वायरस से बचाएं तथा सरकार का सहयोग करें। स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है। सत्ता व विपक्ष को एकजुट होकर कोरोना से देश को बचाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपसी एकजुटता से ही इस संकटकालीन परिस्थिति का सामना किया जा सकता है। सभी दलों को मिलकर संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आया है तो संत समाज ने सदैव आगे बढ़कर मदद की है। गत वर्ष कोरोना महामारी शुरू होने पर संत समाज ने जरूरतमंदों की मदद करने के साथ सरकार का भी सहयोग किया। वर्तमान में भी संत समाज कोरोना संकट में जरूरतमंदों की सेवा में योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने के बजाए सकारात्मक विचारों से इसका मुकाबला करें। नकारात्मक विचारों से रोग अधिक प्रभावी होता है। जबकि सकारात्मक विचार अपनाने से रोग जल्द ही निष्प्रभावी हो जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना पीड़ितों को आॅक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे निपटने के लिए प्रकृति का संरक्षण करें। पेड़ लगाएं और उनका सरंक्षण करें। स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज ने कहा कि सभी देशवासियों को केंद्र सरकार की गाइडलाईन का पालन करें और देश के सभी धर्माचार्यो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अपना पूरा आशीर्वाद दें ताकि कोरोना जैसी महामारी को देश से भगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *