दिनांक 12.03.2025 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में होली महोत्सव ”रंग बरसे“ 2025 का आयोजन ‘कल्चरल क्लब‘ के द्वारा किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ छात्रों द्वारा गणेश वन्दना की स्तुति के साथ किया गया। इस महोत्सव में संस्थान के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। राधा कृष्ण, हनुमान जी की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। छात्रों ने फूलों, गुलाल की होली खेली, एक दूसरी को होली की शुभकॉमनाए दी। कार्यक्रम का संचालन रितु मोदी, अवन्तिका, वैष्णवी झा द्वारा किया गया।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी एवं वाईस चेयरमैन श्री अमित चौधरी ने होली त्यौहार की सभी को बधाई दी। डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने इस रंगारग कार्यक्रम के आयोजन के लिये ‘क्लचरल क्लब‘ व छात्रों को होली की शुभकॉमनाएं दी। यह महोत्सव रितु मोदी के निर्देशन में कल्चरल क्लब के सदस्यों के साथ दीपशिखा वोहरा, ललित जोशी, रश्मि सक्सेना, सपना सकलानी, उमराव सिंह, वंदना, विशाखा, उमीषा त्यागी, उत्कर्ष, डा0 गौरव हटवाल, डा0 निधी, डा0 तनु चन्द्रा, सुनीति त्यागी, अकांक्षा, मिनाक्षी, दीपाली, नुपुर गर्ग आदि उपस्थित रहे।