हरिद्वार समाचार–कावड मेला 2021 के प्रतिबन्धित होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी हरिद्वार एंव एसएसपी हरिद्वार द्वारा सयुक्त रूप से पुलिस बल को किया गया ब्रीफ- कोविड 19 की तीसरी लहर के दृष्टीगत उत्तराखण्ड़ शासन द्वारा आगामी कांवड़ मेला 2021 को प्रतिबन्धित किया गया है जिस हेतु जनपद की जनपद की सीमाओं एंव हरकी पैड़ी एंव अन्य घाटों में शिव भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध किया गया है। जिस हेतु उक्त स्थानो पर शान्ति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपदों एंव गैर जनपदों से नियुक्त किये जाने वाले पुलिस बल/ प्रशासन के अधि0/कर्म0 को आज सी0 रवि शंकर जिलाधिकारी हरिद्वार एंव संेथिल अबुदई कृष्ण राज एस0 एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा सयुक्त रूप से कमल दास कुटिया यातायात पुलिस लाइन में भली- भांति ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रशासन/पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करेंगे, बोर्डरो पर समस्त प्रशासन/पुलिस बल आपसी समन्वय बनाते हुए किसी भी प्रकार से शिव भक्तों को जनपद में प्रवेश नहीं होने देंगे , साथ ही सीमावर्ती जनपदो की बोर्डरो पर नियुक्त पुलिस बल से भी सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे। साथ ही आवगत कराया गया कि कोई शिव भक्त भूल वश अगर बोर्डर पर प्रवेश कर जाता है तो उसे ससम्मान समझा बुझाकर उसी स्थान से वापस करवाया जाये जिससे कि किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पुहंचे -कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी प्वांइट नहीं छोडेगें, किसी भी प्रकार से शान्ति व्यवस्था प्रभावित होती है तो उसकी सूचना तत्काल जोन/सेक्टर प्रभारी को दें जिससे कि मौके पर ही समस्या का समाधान किया जा सके। सभी पुलिस बल निर्धारित वर्दी धारण कर अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद बने रहेंगे, सम्बन्धित जोनध्ल/सेक्टर प्रभारी निरन्तर अपने क्षेत्र मे भ्रमणशील रहते हुये पुलिस बल को ब्रीफिंग करते रहेंगे व आपस में महत्पूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहेंगे , जनपद सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को बारीकी से चेक किया जाये , किसी भी प्रकार से स्थानिय आम जनता को बेवजह न रोका जाया, तथा सभी आने-जाने लोगो से कोविड 19 के नियमो का पालन किये जाने हेतु विभिन्न माध्यमो से अपील करते रहे। प्रतिबन्धित कांवड मेला क्षेत्र को 04 सुपर जोन 18 जोन 41 सैक्टर में विभाजित किया गया है ।
श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक अपराध एंव यातायात हरिद्वार कांवड़ मेला अवधि में सम्पूर्ण यातायात व डायवर्जन व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कांवड मेला प्रतिबन्धित अवधि में जनपद में यातायात व्यवस्था सूचारू बनी रहे।
श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार कावड मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण व्यवस्था की प्रभारी पुलिस अधिकारी होंगी तथा किसी भी स्थान पर कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल मौके पर जाकर समस्या का निराकरण करने हेतु उत्तरदायी होंगी एंव सभी सुपर जोन ध्जोनल पंुलिस अधिकारी के साथ निरन्तर समन्वय स्थापित रखते हुये कावड़ मेले सुरक्षा एंव यातायात व्यवस्था एवं कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगी। श्री प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार कावड़ मेले के दौरान सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी होंगे एवं ग्रामीण क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले समस्त समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।
सुपर जोन का विवरण
ऽ सुपर जोन प्रथम सुपर जोन हर की पैडी/श्यामपुर- सुपर जोन प्रथम में सम् व्यवस्थाओं के प्रभारी श्री जोधराम जोशी, सहायक सेनानायक आईआरबी द्वितीय हरिद्वार होंगे। सुपर जोन प्रथम में सम्मलित किये जोनों का विवरण इस प्रकार से है-सम्पूर्ण कोतवाली नगर हरिद्वार, हर की पैडी एवं थाना श्यामपुर
ऽ सुपर जोन द्वितीय-सुपर जोन द्वितीय में श्री लोकजीत सिंह, अपर पुलिस अधी0 सीआईडी सैक्टर देहरादून सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होगें। सुपर जोन द्वितीय में सम्मलित किये जोनों का विवरण इस प्रकार से है 1 कनखल, 2 ज्वालापुर, 3 रानीपुर, 4 सिडकुल, 5-लक्सर, 6-पथरी, 7-खानपुर
सुपर जोन तृतीय – सुपर जोन तृतीय में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी डॉ० विश्ाखा अशोक भदाणे, स०प०अ० / क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार होंगी।
1- बहादराबाद, 2-रूडकी, 3 गंगनहर, 4 कलियर, 5- बुग्गावाला
सुपर जोन/जोन /सैक्टर का संख्यात्मक विवरण
सुपर जोन जोन सैक्टर
04
18
41
कांवड़ मेला-21 हेतु गैर जनपद/ जनपद से नियुक्त किया गया पुलिस बल का विवरण।
।ैच्ध्
।क्ण् ैच् क्ल्.क्च् ैभ्व् ध् ैव्
ैप्
स्ैप्
भ्ब्च्ध् भ्ब्
ब्व्छ
स्ब्
ज्प्
ज्ैप्
भ्ब्ज्च्
ब्ज्च्
2 12 19 157 10 40 512 71 4 3 11 53
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर/ देहात समस्त क्षेत्राधिकारी /समस्त थानाध्यक्ष अन्य पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारी एंव कर्म0गण उपस्थित रहे।