हरिद्वार समाचार– शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री वंशीधर भगत शुक्रवार को हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के तहत चंडीदेवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां चंडीदेवी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने चंडीदेवी मंदिर के श्री महंत रोहित गिरि जी से मुलाकात की। 
इसके बाद उन्होंने दक्षिण काली सिद्धपीठ मंदिर पहुंचकर मां काली के दर्शन कर पूजा अर्चना की। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज से मुलाकात कर कुंभ के दिव्य भव्य आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, मनीष कुमार सिंह, अरविंद पांडेय आदि अधिकारियों के साथ कुंभ के कार्यों के प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   
माननीय मंत्री वंशीधर भगत ने कहा कि कुंभ में देश विदेश के श्रद्धालु मां गंगा में स्नान के साथ ही अखाड़ों में संत महात्माओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आते हैं। ऐसे में अखाड़ों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कोविड को लेकर भी जागरूकता की जरूरत है। कोविड से संबंधित गाइडलाइंस का पालन सभी को करना चाहिए, जिससे सब लोग सुरक्षित रह सकें।
भ्रमण के दौरान उनके साथ दायित्वधारी संजय सहगल, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 जयपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, लव शर्मा, जिलापूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *