हरिद्वार/25 नवम्बर 2022– नगर निगम हरिद्वार द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत घाटों की सफाई व्यवस्था, घाटो को सुन्दर व साफ बनाये जाने, शहर को स्वच्छ रखने व आदि कार्य सामाजिक / धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से कराये हेतु मेरा निज घाट नामक योजना चलायी जा रही है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुसार उक्त योजना के सफल सम्पादन हेतु समिति का गठन किया गया था जिसके अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार द्वारा घाटो की सफाई व्यवस्था, सौंदर्यकरण मरम्मत आदि कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मेरा निज घाट योजना के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी जिसमें नगर निगम हरिद्वार में संस्थाओ / आश्रमों (श्री स्वामी नारायण आश्रम मन्दिर हरिद्वार- पंतद्वीप घाट, बाबा बंशी वाले अन्नपूर्णा आश्रम-पंतद्वीप पूर्वी घाट महन्त प्रदीप सिंह संत आश्रम प्रेमनगर के सामने वाला घाट, श्री अखण्ड सेवा संकल्प सेवा संस्थान कांगडा घाट, माँ भागीरथी गंगा सेवा-रोडी बेलवाला घाट अध्यक्ष निरंजनी अखाडा- गणेश घाट, श्री गंगा सभा हरिद्वार सी०सी०आर०. सुभाष, गउ, कुशा, सती, नाई सोता घाट, भगवान परशुराम ब्राहमण धर्मशाला-भगवान परशुराम घाट व प्रेम प्रकाश आश्रम – अलकनन्दा, डामकोठी व भगीरथी घाट) द्वारा प्राप्त 11 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया साथ ही घाटों पर सफाई व्यवस्था, रंगाई-पुताई आदि के सम्बंध में भी बैठक प्रतिभागित संस्थाओं से वार्ता की गयी जिसमें इनके द्वारा घाटों की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोक-थाम व अन्य कार्य हेतु अपने सुझाव मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये एवं रोडी बेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण व सौंदर्यकरण के सम्बंध में भी वार्ता की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा घाटो को गोद लेने हेतु इच्छुक संस्थाओ के साथ उक्त योजना की शर्तों के अनुरूप अनुबंध कर आगामी 01 दिसम्बर से कार्य आरम्भ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त के दौरान अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, सचिव, हरिद्वार- रूडकी विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त निगम हरिद्वार, अधिशासी अभियंता, उत्तरी खण्ड गंगनहर रूडकी, सहायक अभियंता, सिचाई खण्ड हरिद्वार, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार, सफाई निरीक्षक, नगर निगम हरिद्वार, श्री गंगासभा हरिद्वार, श्री प्रेम प्रकाश आश्रम हरिद्वार, मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *