हरिद्वार समाचार-आज उत्तराखंड क्रांति दल की एक बैठक शिवालिक नगर में सम्पन्न हुई जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई ।
जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि जिस प्रकार मंहगाई बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल के दामो में निरन्तर वृद्धि की जा रही है घर के खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है भा ज पा सरकार तो प्रदेश में मुख्यमंत्री बदले में व्यस्त हैं जनता की ओर कोई ध्यान नहीं है व्यपारी, किसान, मजदूर, कोई ऐसा तबका नही जो परेशान न हो इनके शासन में जनता का कोई काम नहीं हुआ इसलिए जनता अब बदलाव के मूड में है धीरे धीरे उक्रांद को अपने नए विकल्प के रूप में देख रही है जिस प्रकार जनता अपना समर्थन दे रही है उसको देखकर हम आश्वस्त हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ओर 2022 विधानसभा के चुनाव में हम अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे । 
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कर्मठ साथी सत्य प्रकाश भट्ट की अकस्मात मृत्यु पर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र वशिष्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह है और आगामी चुनाव को लेकर हमारी सभी तैयारियां पूरी है और पूरे दम के साथ हम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरने जा रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है के जनता में भरपूर समर्थन देकर विजय बनाएगी।
केंद्रीय संगठन मंत्री चौधरी ब्रजवीर सिंह ने कहा कि उक्रांद 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार की सभी विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी उतारने वाला है और हम बुद्धिजीवी और समाजसेवी वर्ग से भी अनुरोध करेंगे कि साफ-सुथरी छवि के चेहरे मैदान में आए जिससे एक बेहतर उत्तराखंड का निर्माण किया जा सके। 
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष नीरज धीमान जिला, संगठन मंत्री शहजाद अली , सुरेश कुमार, जिला मंत्री गौरव गुर्जर, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र यादव, महामंत्री प्रताप सिंह, बबली, विकास सिंह, गीता सैनी  आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *