हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी नियुक्त करने के बाद मोहित वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद एवं मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों के तत्वाधान में आज जिला भाजपा कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों ने मोहित वर्मा को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी बनने पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल का आभार प्रकट किया एवं प्रभारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक जिम्मेदारी है जो समय-समय पर पार्टी पदाधिकारियों को दी जाती है सभी मोर्चों के प्रभारियों की घोषणा संगठन द्वारा की गई है मुझे आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने मोर्चा में संगठन की रीति नीति से काम करते हुए संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे एवं अपने-अपने दायित्व को निभाते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित कराने का काम करेंगे आज के अवसर पर मैं आप सभी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिला प्रभारी मोहित वर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा दी हुई जिम्मेदारी का मैं पूर्व मे मिली जिम्मेदारियों की भांति कुशलतापूर्वक निर्वहन करुंगा एवं आप सभी पदाधिकारियों के सहयोग एवं विश्वास से अल्पसंख्यक मोर्चा को आगे ले जाते हुए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक लाभ दिलाने का काम करेंगे एवं विकास की मुख्यधारा में लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन को साकार करने का काम करेंगे।
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म एवं समुदाय को एक समान सुविधाएं और योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि केवल भाजपा सरकार ही अल्पसंख्यक समाज एवं गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है।
केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सब का प्रयास के मंत्र को साथ लेकर देश में काम कर रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, शहजाद अली, शाहनवाज अब्बासी, शादाब आलम, मन्ना लोधा, अब्दुल्ला, मासूम अली, साजिद, आशु आलम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *