दिल्ली- महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों पर गौर करने से लगता है कि संक्रमण का प्रसार कुछ धीमा हुआ हैरान दोनों महानगरों में जहां नए मामलों में कमी आई है वहीं पूरे देश में एक दिन पहले मिले मामलों से मात्र साढ़े चार हजार अधिक केस पाए गए हैं। इससे पहले प्रतिदिन 20 हजार तक नए मामले बढ़ जा रहे थे। हालांकि नए मामलों में कमी की वजह कम जांच भी हो सकती है।दिल्‍ली और मुंबई में कम हुए मामले

मुंबई और दिल्ली में मामले कम हुए हैं। मुंबई में शनिवार को कोरोना के 10,661 नए मामले सामने आए जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। महानगर में 73,518 सक्रिय मामले हैं। वहीं राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20,718 नए मामले सामने आए जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई। दिल्‍ली में संक्रमण दर 30.64 फीसद है। दिल्ली में 93407 एक्टिव केस हैं। 69 हजार 554 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि 2518 अस्पतालों में भर्ती हैं। इसमें 887 आक्सीजन सपोर्ट पर और 113 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने भी गति पकड़ ली है। यूपी में शनिवार को कोरोना के 15785 नए केस मिले जबकि चार लोगों की मौत हो गई। हैं। सूबे में एक्टिव केस भी 95148 तक पहुंच गए हैं। 75 में से 17 जिलों में एक्टिव केस एक हजार के ऊपर हैं। लखनऊ में सर्वाधिक 14596 केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *