हरीद्वार- दिनांक 11/08/2023को निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड सरकार Dr J L Firmal Ji एवम होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार SHD Landhora Roorkee Haridwar के चिकित्सा अधिकारी Dr Bhagat Singh के द्वारा नारसन ब्लॉक के High school Gadhorana में डेंगू एवम आई फ्लू से बचाव एवम उपचार हेतु एक आउट रीच हैल्थ कैंप लगाया गया। कैंप में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई तथा उन्हें इसके बचाव हेतु जानकारी दी गई तथा संक्रमित लोगों को होम्योपैथिक आई ड्रॉप एवम preventive medicine भी वितरित किया गया। कैंप में रिफाकत अली एवम अहसान अली का विशेष योगदान रहा। कैंप कुल 215 बच्चों को होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ मिला इसके अलावा SHD Shyampur Haridwar Dr Pawan Kumar के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर हरिद्वार में जन स्वास्थ्य परीक्षण, डेंगू एवम आई फ्लू से बचाव एवम उपचार हेतु एक आउट रीच हैल्थ कैंप लगाया गया। कैंप में सभी लोगो का उपचार कर दवाइयां वितरित की गई। मौसम जनित रोगो, डेंगू एवम आई फ्लू से बचाव हेतु जानकारी दी गई तथा आई फ्लू से संक्रमित लोगों को होम्योपैथिक preventive medicine निशुल्क वितरित किया गया I कैंप में फार्मासिस्ट श्री रामकुमार जी का विशेष योगदान रहा कैंप में 319+23+48(स्टूडेंट्स स्टॉफ और ग्रामीण) लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ मिला I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *