हरिद्वार 

 

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में विभिन्न क्लबों क्रमशः ‘सांस्कृतिक क्लब‘, ‘सामाजिक क्लब‘, ‘साहित्य क्लब‘, ‘क्रीडा क्लब‘ का उदघाटन संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक क्लब की समन्वयक रितु मोदी, वर्षा, वैष्णवी झा, सारिका चौधरी, वन्दना, सामाजिक क्लब के समन्वयक उमराव सिंह, स्वपनिल, मिनाक्षी, विशाखा, साहित्य क्लब समन्वयक सुनीति त्यागी, श्वेता कौशिक, मेहुल एवं क्रीडा क्लब के समन्वयक हिमांशु सैनी मनोनित किये गये। सभी क्लबों के चयनित सदस्यों (छात्र/छात्राओं) को चेयरमैन संदीप चौधरी द्वारा बैच लगाकर मनोनित किया गया। श्री संदीप चौधरी ने क्लबों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को सम्बोधित किया, एवं सभी को शुभकॉमनायें दी। संस्थान के निदेशक (ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैन्ट) ने कहा कि क्लबों का संचालन पूर्णतः अनुशासन एवं शिष्टाचार के साथ होना चाहिये। 

 

वही अन्य कार्यक्रम में वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय  के तत्वाधान में एक रोल प्ले एक्टिविटी करायी गयी जिसकी थीम ‘आयकर शब्दावली‘ विषय रखी गयी। इस एक्टिविटी में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर सेमेस्टर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। काअर्डिनेटर श्रीमती रश्मि सक्सेना ने बताया कि छात्रों ने एक्ट व पीपीटी के माध्यम से तीन विषयकों पर क्रमशः ‘रेजीडेंसल स्टेट्स‘, ‘इंसीडेंस ऑफ टैक्स‘ एवं टैक्स प्लानिंग एवं टैक्स इवैजन‘ पर प्रस्तुति दी। विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस प्रस्तुति में स्वाति, सुहानी, सलोनी, तुषार, कंचन, गुरियन, कृष्णा आदि छात्र शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा दिव्यांशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *