हरिद्वार गंगनहर

 

दिनांक 31.10.2025 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत निवासरत महिला ने सूचना दी कि उनकी क्रमशः १2 और १४ वर्षीय बेटियां और उनकी एक दोस्त सुबह घर से स्कूल के जाने के लिए चली गई थी जो कि रात होने के बाद भी वापस नही आई। हमारे द्वारा काफी तालाश की गई लेकिन कही भी पता नही चला।

सूचना पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0स0 546/2025 धारा 137(2) पंजीकृत किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम गठित करते हुए बच्चियों की २४ घंटे के भीतर सकुशल बरामदगी के सख्त निर्देश जारी किए।

गुमशुदा की तालाश के लिए जोर शोर से जुटी पुलिस टीमो के द्वारा कन्या इण्टर कालेज में शिक्षिकाओ से पूछताछ और गुमशुदा किशोरियों की दोस्तो से पूछताछ के साथ साथ मैनुअल पुलिसिंग, एवं इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी व विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाकर दिनांक 01.11.2025 को गुमशुदा तीनो बालिकाओ को मथुरा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया।

बालिकाओ ने पूछताछ में बताया गया कि माता-पिता के बीच अनबन और झगड़ा होने के चलते उनकी मां बालिकाओ को डांटती तथा झगड़ती थी। अन्य गुमशुदा बालिका भी सुबह जल्दी नही उठने के कारण मिलने वाली डांट और थप्पड़ के चलते अपने मां बाप से नाराज थी।

इन वजह से कुल ५००/- रूपये लेकर ये तीनो रिक्शा लेकर रूड़की बस अड्डे पर पहुचे। वहा से हरिद्वार बस अड्डे आई ओर हरिद्वार बस अड्डे से बस पकड़ कर दिल्ली चले गये। दिल्ली से ये तीनों ट्रेन से मथुरा चले गये। मथुरा में पैसे समाप्त हो जाने के कारण वही रेलवे स्टेशन पर बैठे थे।

पुलिस टीम-
सीओ रूड़की नरेन्द्र पन्त
प्रभारी निरीक्षक गंगनहर मनोहर भण्डारी
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट सीआईयू
दीप कुमार व0उ0नि0
उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
अपर उ0नि0 कान्ता प्रसाद
हे0का0 चमन सीआईयू
का0 चालक लाल सिह
का0 पवन सिह
का0 हंसराज
का0 प्रभाकर
का0 रणवीर
का0 प्रीतम
का0 मनमोहन भण्डारी सीआईयू
का0 महिपाल सीआईयू
का0 राहुल नेगी सीआईयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *