दिनांकः 02 जनवरी, 2025 देहरादून 

प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल द्वारा राजस्व बढ़ोत्तरी तथा परिचालन से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं जैसे बिलिंग दक्षता, विद्युत हानियों, परिवर्तकों की स्थिति तथा मीटरिंग पर क्षेत्रवार सभी इकाईयों को निम्नवत् निर्देशित किया गयाः-
1. प्रबन्ध निदेशक  द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली तथा सभी उपखण्डों में मेगा कैम्प/शिविर लगाने व उसका प्रचार प्रसार किया जाना सुनिष्चित करेंगे।
2. सभी खण्डों में बकाया धनराशि वाले संयोजनों के विरूद्ध नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3. अधिक बकाया धनराशि के संयोजन को विच्छेदित किया जाना तथा उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से भी सूचित कर बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जाना सुनिष्चित करेंगे जिससे विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही ना करनी पड़े।
4. प्रबन्ध निदेशक  द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत चोरी वाले जगहों पर विजिलेंस टीम के साथ समन्वय स्थापित कर रेड करेंगे तथाआवश्यकता अनुसार डिफाल्टर के विरूद्व एफ0आई0आर0 करना भी सुनिष्चित करेंगे।
5. प्रबन्ध निदेशक  द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारिगण दूर दराजों के इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता में बढ़ोत्तरी हेतु शतप्रतिशत मीटर रीडिंग पर विशेष जोर दिया जाना सुनिष्चित करेंगे।
6. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में यदि विद्युत भार बढ़ाने की आवष्यकता हो हेतु सम्मानित उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे।
7. सभी मुख्य अभियन्ताओं कोनिर्देशित किया गया कि वह सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीनस्थ अवर अभियन्ता तक के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन सम्बन्धित बिन्दुओं पर नित्य प्रतिदिन अनुश्रवण करेंगे।
8. प्रबन्ध निदेशक  द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के वितरण परिवर्तकों की दक्षता में बढ़ोत्तरी सुनिष्चित कर उनकी क्षति दर 04 प्रतिषत से कम करना सुनिष्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक  द्वारा आगामी राश्ट्रीय खेलों के दौरान तथा शीतकाल में मुख्य तीर्थाटन/पर्यटन स्थलों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति सामान्य बनी रहे हेतु सभी क्षेत्रीय इकाईयों को हाई अलर्ट मोड में कार्य करने हेतु भी निर्देषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *