सिडकुल हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार द्वारा ऑपरेशन लगाम को सफल बनाने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा दिनाक 27.06.25 को चैंकिंग के दौरान अभियुक्त इमरान पुत्र ईनाम मौ0 इकरापुर कस्बा कैराना जिला शामली उ0प्र0 उम्र- 34 वर्ष को अवैध गांजे की तस्करी करते हुए केबिन केयर तिराहा रोशनाबाद हरिद्वार से मय मो0सा0 के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 08 किलो, 158 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 320/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
इमरान पुत्र ईनाम मौ0 इकरापुर कस्बा कैराना जिला शामली उ0प्र0 उम्र- 34 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
१- 08 किलो, 158 ग्राम अवैध गांजा
२- मो0सा0 UP19H-1268 स्पेलण्डर
*पुलिस टीम*
1- मनोहर भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल
उ0नि0 रणजीत तोमर मय ANTF टीम
उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह राणा
का0 200 हरि सिंह
का0 278 प्रियांशु