हरिद्वार- हरिद्वार वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में पिछले कुछ समय में हुई खैर के अवैध पातन की
घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की खोज-बीन एवं धर-पकड़ की कार्यवाही हेतु रेंज स्तर पर वन क्षेत्राधिकारियों
के नेतृत्व में टीमों के गठन के साथ मुखबीर तन्त्र को मजबूत कर कार्यवाही की जा रही थी। इसी के तहत
दिनांक 09 नवम्बर 2024 समय प्रातः लगभग 3ः15 ए0एम0 को मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर
पथरी सैक्शन की टीम द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार के निर्देशन में पथरी के आरक्षित वन क्षेत्र से
अभियुक्त समी पुत्र शाहिर नि0 सरवट थाना-सिविल लाईन मुज्जफरनगर जिला मुज्जफरनगर उम्र लगभग 20
वर्ष उ0प्र0, यामीन पुत्र स्व0 अब्बदुलह मीद नि0 सरवट थाना-सिविल लाईन मुज्जफरनगर जिला मुज्जफरनगर
उम्र लगभग 23 वर्ष उ0प्र0, अंकित पुत्र करताराम नि0 हबीबपुर कुरड़ी थाना रायसी जिला हरिद्वार उम्र लगभग
19 वर्ष उत्तराखण्ड, सौरभ पुत्र जगबीर नि0 लक्सर थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र लगभग 24 वर्ष
उत्तराखण्ड को मौके से 01 महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा पिकप से 32 नग खैर प्रकाष्ठ सहित गिरफ्तार किया गया
था। प्रकरण में अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के अन्तर्गत वन अपराध
पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को जिला कारागार हेतु निरूद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में संलिप्त
अन्य अभियुक्तों को पकड़ने हेतु सर्च अभियान/दबिश आदि की कार्यवाही की गई, इसी कड़ी में हरिद्वार रंेज,
लक्सर रेंज, प्रभागीय सुरक्षा दल, हरिद्वार, बिजनौर रेंज (उ0प्र0) एवं क्षेत्राधिकारी, लक्सर (पुलिस) द्वारा संयुक्त
कार्यवाही कर दिनंाक 14.11.2024 को फरार अभियुक्त जौनी पुत्र तेजपाल उम्र लगभग 32 वर्ष नि0 यायिहापुर
को ग्राम महेश्वरी दाबकी कला लक्सर से गिरफ्तार किया एवं फरार अभियुक्त संजू पुत्र कुड़वा उम्र लगभग 30
वर्ष नि0 निजाकतपुर, बिजनौर (उ0प्र0) को निजाकतपुर से गिरफ्तार किया। प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तो को
जिला कारागार हेतु निरूद्ध किया है। अन्य फरार अभियुक्तों के लिए सर्च अभियान/दबिश की कार्यवाही की
जा रही है।
गठित टीम के सदस्य निम्न प्रकार थे –
श्री शैलेन्द्र सिह नेगी वन क्षेत्राधिकारी, हरिद्वार रेंज, श्री यशपाल राठौर वन क्षेत्राधिकारी, लक्सर रेंज,
श्री महेश गौतम वन क्षेत्राधिकारी, बिजनौर रेंज, श्री अरविन्द कुमार वन दरोगा, श्री पंकज शर्मा वन दरोगा,
लक्सर रेंज श्री अनिश सैनी वन दरोगा लक्सर रेंज, श्रीमति शैलजा भण्डारी, प्रभारी प्रभागीय सुरक्षा दल,
श्री रोहित वन रक्षक, श्री परमजीत राठौर वन रक्षक, प्रभागीय सुरक्षा दल हरिद्वार, श्रीमति शैली सैनी वन रक्षक,
लक्सर रेंज, कु0 पारूल चौधरी वन रक्षक, लक्सर रेंज, राहुल, तालिब, अंकित, कविन्द्र सैनी, आदि वन कर्मचारी
सम्मिलित रहे।
अपील – प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा सर्वसाधारण से अपील की जाती है कि आरक्षित वन
क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि (अवैध आखेट, अवैध पातन, अवैध खनन इत्यादि) भारतीय वन्य
जीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथासंशोधन 2023 की धारा 09/51 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 अन्तर्गत
दण्डनीय अपराध है।