हरिद्वार

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आज तड़के पूरे जिले में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कस्बा में जा जाकर किरायेदारों, कर्मचारी व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके मकान-मालिक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।

आज सुबह से अब तक अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 6640 लोगो का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा की जा रही है l

*मकान मालिकों द्वारा बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने पर 434 चlलन करते हुए माननीय न्यायालय से 34,66000/ जुर्माना किया गयाl*

*पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कल 150 चlलन करते कुल 63250/धनराशि का जुर्माना किया गयाl*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *