पथरी हरिद्वार
नए साल में आदतन अपराधियों के पेंच कसने के साथ साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समय-समय पर ली जाने वाली बैठकों में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुराने केसों को वर्कआउट करने हेतु अधिनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा अमल किया जा रहा है।
एसएसपी के इस प्रकार बारीकी से किये जा रहे सुपरविजन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलताएं मिल रही हैं।
इसी क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुखिया सहित 03 आरोपियों रहमान अली, सरफराज अली व इकरार उर्फ मिर्जी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों द्वारा पथरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों से दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्तों की निशांदेही पर रानीमाजरा के जंगलों में बने पक्के मकान से चोरी के अन्य 15 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए।
गिरोह के मुखिया इकरार पर लड़ाई झगडे के भी मुकदमे दर्ज हैं। इसका उद्देश्य लड़कों का गैंग बनकर मारपीट कर क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए अपना उल्लू सीधा करना था।
थाना पथरी पुलिस की दिन-रात मेहनत कर हासिल की गई इस बड़ी सफलता एवं तेजतर्रार कार्यशैली पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
*नाम पता अभियुक्त*
1- रहमान अली पुत्र तज्जुमल निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार
2- सरफराज अली पुत्र सय्याद निवासी उपरोक्त
3- इकरार उर्फ मिर्ची पुत्र जमशीद निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त इकरार उर्फ मिर्ची*
मु0अ0सं0 243/23 धारा 323 504 506 आईपीसी
*बरामदगी*
1- चैसिस न0 -MBLHAW112LHM14607
इंजन न0-HA11EVLHM06295 (SPLENDER)
2- चैसिस न0- MBLHAC049L9G59542, इंजन न0- HA11ERL9G59542 ( HF DELUX)
3- चैसिस न0- MBLHAR080JHG95452 , इंजन न0- HA10AGJHGF3053 (SPLENDER)
4- चैसिस न0- MBLHAW119MHK95603, , इंजन न0- HA11EVMHK85784 (SPLENDER)
5- चैसिस न0- MBLHAR073JHK76483, , इंजन न0- HA10AGJHKG3073, (SPLENDER)
6- चैसिस न0- MBLHA10EJAHC41343, इंजन न0-HA10EAAHC41266 , (SPLENDER)
7- चैसिस न0-MBLHAR070JHMB2063, इंजन न0-HA10AGJHM52597 (SPLENDER)
8- चैसिस न0-MBLHAW11XLHJA0828, इंजन न0-HA11EVLHJD4542 (SPLENDER)
9- चैसिस न0- MBLHA10CGFHL06385, , इंजन न0- HA10ERFHL60581 (SPLENDER)
10- चैसिस न0- MBLHA10EE9HE20445, इंजन न0- HA10EA9HE19991(SPLENDER)
11- चैसिस न0- MBLHAR086JHM08189 ,इंजन न0-HA10AGJHM63453 (SPLENDER)
12- चैसिस न0-MBLHAR085KHA44271, ,इंजन न0-HA10AGKHA91071 (SPLENDER)
13- चैसिस न0- MBLHAAR08XHHD82919, इंजन न0- HA10AGHHDG2341 (SPLENDER)
14- चैसिस न0 खुर्द फुर्द है, इंजन न0- HA1AGJHLC1845 (SPLENDER)
15- चैसिस न0 खुर्द फुर्द है, इंजन न0 HA10EJEHM10343 (SPLENDER)
16- चैसिस न0- ME1SED163H0015935 BLACK GREN COLOUR KI SCOOTY YAMA COPANY
*पुलिस टीम*
CO लक्सर सुश्री निहारिका सेमवाल SO पथरी रविन्द्र कुमार
SI नवीन सिह चौहान
SI महेन्द्र पुण्डीर
SI विपिन कुमार
SI रोहित कुमार
का0 मुकेश चौहान, का0 सुखविन्दर, का0 दौलत, का0 सुबोध, का0 अनिल पंवार, का0 रविदत्त
2️⃣ *कोतवाली लक्सर*
*वाहन चोर गिरोहों पर हरिद्वार पुलिस की तावड़तोड कार्यवाही जारी*
*लगातार पकड़ में आ रहे दुपहिया वाहन चोर, वाहन चोर गिरोह में छाया सन्नाटा*
*दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्य दबोचे*
*कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चोरी के 05 दुपहिया वाहन बरामद*
*ज्वालापुर व कनखल क्षेत्रांतर्गत से चोरी की गई थी बाइक*
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में लगातार सफलता मिल रही है।
इसी क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों अमीर, सरफराज व समीर को लक्सर क्षेत्र से चोरी बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों को निशांदेही पर चोरी की 04 अन्य बाइक भी बरामद की गई।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*-
1- अमीर पुत्र रहियान निवासी दौड़बसी थाना पथरी जिला हरिद्वार
2- सरफराज पुत्र मजनू निवासी उपरोक्त
3- समीर पुत्र अफजल निवासी उपरोक्त
*बरामदगी*
1- वाहन संख्या UK08AQ4095 इंजन नम्बर JA05EGH9L41350 चेसिस नम्बर MBLJAR032H9L41858 कोतवाली लक्सर संबंधी
2- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस न0 MBLHAW122MHKC5493 इंजन न0 HAMEDHKA1224
कोतवाली ज्वालापुर में पंजीकृत मु0अ0स0 49/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित
3.मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस न0 MBLHAW113LHJ50622 इंजन न0 HA11EVLHJA0526 थाना कनखल पर पंजीकृत मु0अ0सं 14/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित
4-मो0 सा0 स्पलैण्डर बिना चेचिस नंबर बिना इंजन नंबर
5- मो0सा0 सीडी डीलक्स बिना चेचिस नंबर बिना इंजन नंबर
*पुलिस टीम*
1-एसएचओ राजीव रौथान
3-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
4-हे0कानि0 रियाज अली
5-हे0कानि0 पंचमप्रकाश
6-कानि0 जगत सिह
7-कानि0 सचिन
8-कानि0 सतपाल राणा