भगवानपुर. हरीद्वार
दिनांक 29/06/23 को ट्रक मालिक नावेद निवासी पनियाला चंदापुर द्वारा उनके ड्राइवर इरफान के विरुद्ध लाखों कीमती माल भरा ट्रक चोरी करने संबंधी मुकदमा थाना भगवानपुर पर दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर अभियुक्त इमरान को चोरी के ट्रक मय माल के साथ थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
इरफान पुत्र मन्नान निवासी ग्राम नन्हेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1- चोरी का ट्रक संख्या
2- माल 337 छोटे बडे लोहे के पाईप ।
*आपराधिक हतिहास*
1-मु0अ0स0 230/14 धारा 365 आईपीसी
2—मु0अ0स0 14/21 धारा 379/411 आईपीसी
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 पुनित धनौषी
2- का0 देवेन्द्र सिंह
3- का0 संजय कुमार