लक्सर. हरीद्वार
आज दिनांक 02.06.23 को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत भिक्कमपुर व राईसी क्षेत्र में अवैध खनन पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 ट्रैक्टर ट्राली और एक डंपर (जिसमें रेता/मिट्टी भरी हुई) को सीज किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है।
*पुलिस टीम*
01. श्री अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक लक्सर
02. उप0नि0अरविन्द रतूड़ी, प्रभारी चौकी भीकमपुर
3.उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, प्रभारी चौकी रायसी
04. का० गंगा
05. का० शमशेर