हरिद्वार 

 

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के पश्चात हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर दंडात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया विगत 5 अगस्त से प्रारंभ की गई।

अभियान के दौरान दिनांक 18 अगस्त तक की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

बिन्दू चालान की संख्या
1- ओवर स्पीड़ 767
2- शराब पीकर वाहन चलाना 223
3- मोबाइल का प्रयोग 41
4- क्षमता से अधिक सवारी 26
5- बिना हेलमेट 259
6- ट्रिपल राइडिंग 71
7- बिना नंबर प्लेट 1229
8- गलत दिशा 371
9- 81 P.Act 312
10- अन्य 1686
____________
कुल चालान- 4985
वसूला गया संयोजन शुल्क- ₹12,46,210/-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *